कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। फैक्ट्री में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में खपाने के लिए शराब बनाई जा रही थी। फैक्ट्री से ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) ने शराब की बड़ी खेप जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 9 लाख रुपए लगभग है। इसके साथ ही पुलिस ने 3 लाख रुपए का पैकेजिंग मटेरियल भी मौके से जब्त किया है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

इसे भी पढ़ेः आईटी सिटी में मिला हथियारों का जखीराः 55 देसी पिस्टल और 11 जिंदा कारतूस जब्त, यह एमपी में अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई

दरअसल ग्वालियर एसपी अमित सांघी (Gwalior SP Amit Sanghi) को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि पनिहार थाना क्षेत्र में पंचायत चुनावों में खपाने के लिए अवैध शराब बनाई जा रही है। ऐसे में तत्काल एसपी ने क्राइम एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया (Crime Additional SP Rajesh Dandotia) को कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ेः दुल्हा घोड़ी चढ़ने को तैयार और दुल्हनें हो जाती थी फरारः आर्थिक स्थिति कमजोर होने का हवाला देकर लड़का पक्ष से मांगते थे रुपए, शादी से एक दिन पहले भेज देते थे मैसेज

एसपी के निर्देश के बाद  पुलिस ने पनिहार थाने की टीम के साथ मुख़बिर द्वारा बताये स्थान ग्राम पनिहार के हार में बने फार्म हाउस पर दबिश दी। वहां दो व्यक्ति टाटा सफारी में शराब की पेटियां लोड करते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर दोनों ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें धरदबोचा। पुलिस ने टाटा सफारी और फार्म हाउस की तलाशी ली तो उसमे 194 पेटी शराब मिली। इसके अलावा भारी मात्रा में पैकेजिंग मटेरियल भी मिला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर टाटा सफारी को भी जब्त कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे पंचायत चुनावों में बेचने के लिए ओपी से शराब बना रहे थे।जिसे आसपास के इलाकों में खपाया जाता था।

इसे भी पढ़ेः कछुए से नोटों की बारिश कराने पूजा की अंतिम विधि संपन्न कर रहा था तांत्रिक, तभी कुछ ऐसा हुआ कि….?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus