शब्बीर अहमद, हेमंत शर्मा, भोपाल/इंदौर। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 15 अगस्त की चेकिंग में 150 पेटी शराब पुलिस ने पकड़ी है. यह शराब हरियाणा से कंटेनर में लाई जा रही थी. आरोपियों ने कंटेनर में अलग से शराब रखने के लिए जगह बना रखी थी. जिससे शराब की तस्करी करते थे.

इसे भी पढ़ें ः MP में कई बायोडीजल कंपनियों पर वाणिज्यिक कर विभाग का छापा, 12 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा, 1 करोड़ 80 लाख रुपए सरेंडर

मामला राजधानी के पिपलानी थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 150 पेटी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शराब की कीमत 11 लाख रुपए बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें ः यहां फिर मिले 12 डेंगू के नए मरीज, संख्या बढ़कर हुई 44, स्वास्थ्य महकमे में मचा हड़कंप

वहीं इंदौर की महु पुलिस ने भी शहर के ट्रेचिंग ग्राउंड पर आज लाखों रुपए की जब्त अवैध शराब को बुलडोजर से नष्ट किया. अपर कलेक्टर पवन जैन के अनुसार पुलिस ने लाखों रुपए की कीमत की जब्त अवैध शराब को नष्ट किया है. यह शराब 2013 तक के समय में जब्त की गई थी. लंबे समय से रखी हुई इस अवैध शराब को पुलिस ने पूरी प्रक्रिया के बाद वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में नष्ट किया है.

इसे भी पढ़ें ः एसिड अटैक धमकी मामले में नया मोड़, जांच में हुए चौंकाने वाले खुलासे, पीड़िता ही निकली आरोपी!