अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में चल रही अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिक्षक रोशन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी है। उद्वेदन तीन अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी।।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि काराकाट थाना क्षेत्र के देव मारकंडे पड़सर गांव के पास रमाशंकर शर्मा एवं उसका भतीजा सोनू कुमार जो गेट ग्रिल निर्माण का काम करते हैं। वे इस धंधे की आड़ में अवैध रूप से अग्नेयास्त्र का निर्माण बिक्री एवं मरम्मत कर रहे हैं। सूचना के आलोक में बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संकेत कुमार के नेतृत्व में एक टीम के गठन कर उक्त स्थल पर छापेमारी की गई, जहां से दो देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, अर्ध निर्मित देसी कट्टा, क्षतिग्रस्त देसी कट्टा, तीन क्षतिग्रस्त देसी कट्टा, एक अर्ध निर्मित पुराना देसी कट्टा, एक मैगजीन, एक खोखा एक पेचकस एक लोहा काटने का सिरसा, हथियार का बैरल बनाने का उपयोग किए जाने वाले दो लोहे के रॉड, एक नोकिया कंपनी का की पैड मोबाइल बरामद किया गया।

वही मौके पर मौजूद रमाशंकर शर्मा एवं सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। कड़ाई से पूछताछ पर इन दोनों ने बताया कि कच्छवा थाना क्षेत्र के दनवार गांव के निवासी शशि सिंह भी इनके सहयोगी है। उक्त गांव में छापेमारी करने पर शशि सिंह के निशानदेही पर उनके गांव के बगल से बगीचे के पुआल के नीचे ढककर रखे हथियार के बैरल बनाने के उपयोग की जाने वाले लोहे के छोटा बड़ा 6 राड, हथियार बनाने का आदि सामग्री बरामद की गई, जिसके उपरांत शशि सिंह को भी गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, इनका नेटवर्क और कहां-कहां है और कहां-कहां हथियार की सप्लाई करते थे। इन सबकी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- नालंदा में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, 3 धंधेबाज गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस