निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की केवलारी विधानसभा के उंगली में इन दोनों धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। रेत ठेकेदार इस कदर बेखौफ हैं कि ठेकेदार नियमों को ताक में रख कर नदी से नियम विरुद्ध तरीके से रेत का उत्खनन किया जा रहा है।

RSS प्रमुख मोहन भागवत MP में मनाएंगे दिवाली: ग्वालियर में 31 अक्टूबर से संघ का महामंथन, देश के प्रांत प्रचारक भी होंगे शामिल

ठेकेदार के गुर्गे पोकलेन मशीन को नदी में उतार कर रेत का अवैध तरीके से उत्खनन कर रहे हैं। वहीं जिला प्रशासन इस ओर ध्यान देना जरूरी नहीं समझ रहा है। केवलारी विधानसभा के कांग्रेस विधायक ने इस मामले को लेकर सिवनी जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।

MP Love Jihad: जबलपुर हाईकोर्ट में पेश हुआ प्रेमी जोड़ा, युवती को भेजा नारी निकेतन, युवक को सुरक्षा देने के निर्देश

विधायक ठाकुर रजनीश सिंह का कहना है कि, रेत ठेकेदार को जिला प्रशासन द्वारा संरक्षण दे कर अवैध उत्खनन कराया जा रहा है। विधायक ने यह भी कहा है कि उनके द्वारा स्वयं इस मसले की शिकायत कलेक्टर से की गई है। लेकिन कोई कदम खनिज विभाग द्वारा नहीं उठाए गए। जिसके कारण रेत ठेकेदार लगातार अवैध उत्खनन कर रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m