वेंकटेश द्विवेदी, सतना। मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज के सख्त निर्देश और पुलिस प्रशासन द्वारा माफियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बाद भी उनके हौसले बुलंद है। यही कारण है कि अब सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के विधायक को भी पत्र लिखना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी के सतना जिले के मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने खनन माफिया पर लगाम लगाने और अवैध उत्खनन रोकने की मांग की है। उन्होंने बताया कि अवैध उत्खनन के कारोबार ने माफिया का रूप ले लिया है। प्रदेश के विंध्य, बुंदेलखंड, नर्मदांचल और चंबल में एक जैसे हालात है। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में रेत और पत्थर के अवैध खनन एवं कारोबार ने माफिया का रूप ले लिया है। ऐसा प्रतीत होता है कि इन माफिया के सामने प्रशासन और खनिज विभाग का कोई नियंत्रण नहीं है। जहां अनुमति नहीं है वहां पर भी बेरोक-टोक उत्खनन जारी है। वहां संगठित गिरोह सरकार को आर्थिक हानि और पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।
खनन माफिया के मनमानी के चलते रेत के दाम बढऩे से शासकीय निर्माण काम भी प्रभावित हो रहे हैं। शासकीय भवनों के निर्माण से ठेकेदार दूर भाग रहे हैं। महंगी रेत के कारण प्रधानमंत्री आवास जैसी महत्कांक्षी योजना भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने सीएम से मांग की है कि अवैध खनन रोकने, माफिया पर नकेल कसने, गरीबों के हित और सरकारी काम में गति लाने रेत के दाम पर नियंत्रित करने की कृपा करेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक