बालोद। जिले में इन दिनों खनिज माफियाओं की सक्रियता बढ़ गई है. गुण्डरदेही ब्लॉक के खल्लारी व मड़ियाकट्टा के बीच स्थित खेतों से मुरुम की अवैध खुदाई कर परिवहन किया जा रहा है. जनप्रतिनिधियों के शह पर हो रहा इस कारोबार को लेकर खनिज विभाग के अफसरों ने अपनी आंख मूंद ली है.

जानकारी के मुताबिक, खल्लारी व मड़ियाकट्टा के बीच खेतों से हो रहे मुरुम खनन में गुण्डरदेही ब्लॉक के सरपंच संघ के बड़े पदाधिकारी का हाथ है, यही वजह है कि खनिज विभाग के जिम्मेदारों ने कार्रवाई करने के बजाय चुप्पी साध लिए हैं. इस मामले में खनिज इंस्पेक्टर शशांक सोनी को जानकारी व तस्वीरें दिखाए जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं होना जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच गठजोड़ के संकेत देता है. बहरहाल, तमाम शिकायतों और आपत्तियों के बाद भी मुरुम का अवैध खनन व परिवहन जारी है.