पन्ना। मध्य प्रदेश में इन दिनों रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है। खुलेआम अवैध खनन का खेल चल रहा है। माफिया की गुंडागर्दी भी देखने को मिल रही है। पन्ना में माफिया के सामने प्रशासन बेबस और लाचार नजर आ रही है। इसी बीच एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई कर 5 LNT मशीन और 25 ट्रक डंफर जब्त किए हैं।

दरअसल, पन्ना और छतरपुर जिले की सीमा से बहने वाली केन नदी में व्यापक तौर पर अवैध खनन किया जाता है। यहां नदी का पानी रोककर, अवैध पुल बनाकर अनेक तरीको से प्रशासन को रौब दिखाकर अवैध खनन किया जा रहा है। अवैध खनन की सूचना मिलने पर आज तड़के क्षेत्र के एसडीएम कुशल सिंह गौतम अपने तहसीलदार, आरआई, पटवारी को लेकर दबिश देने पहुंचे।

Video Viral: पंचर बनाने वाले ने पाकिस्तान जिंदाबाद का लगाया नारा, PM मोदी का भी लिया नाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जहां अजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बीरा पुल के पास एसडीएम ने अवैध खनन होते हुए देखा। यहां पर 6 एलएनटी मशीनों से पन्ना जिले की सीमा में रेत का खनन हो रहा था। 25 से तीस ट्रक डंफर भी खड़े थे। लेकिन जब माफियाओं ने अधिकारियों को आते देखा तो अपनी मशीनों को छतरपुर जिले की सीमा में ले जाना शुरू कर दिया। लेकिन एसडीएम से बड़ी कार्रवाई कर 5 LNT मशीन और 25 ट्रक डंफर जब्त किए।

यूपी में पत्रकार की हत्या का आरोपी MP से फरार: पेशाब का बहाना बनाकर जम्मीरुद्दीन कुरैशी ट्रेन से कूदा, पुलिस तलाश में जुटी

इस दौरान, विवाद की स्थिति देखते हुए सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। SDM के अनुसार कार्रवाई के बाद कागजी काम तहसीलदार और अन्य कार्रवाई कर रहे थे। तभी SDM मीटिंग के लिए पन्ना रवाना हो गए। कुछ देर बाद तहसीलदार का फोन SDM के पास आया कि लगभग 15 वाहनों में माफिया के लोग आए और बीस ट्रकों को ले गए। यह भी बताया गया कि चूंकि यह क्षेत्र हिनौता थाना क्षेत्र जिला छतरपुर में आता है इसलिए वहां जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन ये गाड़िया भागने में सफल हो गई।

लोकायुक्त का छापा: सहायक सचिव को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, ग्रामीण की शिकायत पर की कार्रवाई

जिला खनिज अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि जो गाड़िया आरोपी लेकर भाग गए, उनका हम कुछ नहीं कर सकते। जो वाहन जब्त है उन पर अवैध खनन के प्रकरण के तहत कारवाई की जाएगी। छतरपुर जिले में एक अवैध रेत खदान संचालित है। वहीं क्षेत्र के थाना प्रभारी का कहना है कि चार LNT पोकलेन मशीन, दो डंफर और एक ट्रक SDM द्वारा कब्जे में लिया गया है। जिसे बीरा पुलिस चौकी में अभिरक्षा में रखा गया है। डंफर के भागने के मामले में टीआई ने कहा, जैसा एसडीएम अपना प्रतिवेदन देंगे उसके तहत कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H