रायपुर। प्रदेश के कई स्कूलों में अवैध कब्जे की बात सामने आई है. इसका खुलासा स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने किया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को उनके पास करीब 40 से 50 आवेदन आए हैं. स्कूलों में अवैध कब्जे की शिकायतें मिली है। ट्रांसफर के भी आवेदन मिले हैं. स्कूलों में समितियों के गठन को लेकर भी उनके पास आवेदन आए हैं. हालांकि स्कूलों में अवैध कब्जों की शिकायत को लेकर शासन प्रशासन द्वारा क्या कदम उठाया जा रहा है इसका उन्होंने खुलासा नहीं किया है. इसके साथ ही तबादले बंद होने की वजह से जो जरुरतमंद शिक्षक हैं उनकी परेशानियों को लेकर सरकार क्या कदम उठाने जा रही है, इसके बारे में उन्होंने कुछ नहीं बताया.

वहीं अंबिकापुर में सात नवजातों की मौत के मामले पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि चार शिशुओं की मौत हुई है, प्रभारी मंत्री अंबिकापुर गए हैं. शिशु पहले से कमजोर थे, प्री मेच्योर बेबी थे. लापरवाही की जांच की जाएगी.

प्रदेश में गांजा तस्करी के लगातार बढ़ रहे मामले में उड़ीसा और छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ काम करने को लेकर मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि जब घटना होती है संज्ञान में लिया जाता है, अधिकारियों को बैठक के लिए कहा गया है.

मंत्री टेकाम ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जहां जहां बीजेपी की सरकार वहां क्या हो रहा है, वहां तो घर पहुंच सेवा दी जा रही है, हम लगातार इसके खिलाफ काम कर रहे हैं.