लखनऊ. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज गेहूं खरीद को लेकर ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “गेहूं की सरकारी खरीद की जगह उद्योगपतियों को गेहूं बिकवाने के पीछे क्या भाजपा सरकार की मंशा ये है कि गरीब तक अनाज न पहुंचे. सरकार ‘गेहूं खरीदी धांधली’ की मुनादी कब पिटवाएगी. आम जनता की थाली पर ‘आटा माफिया’ का गैरकानूनी कब्जा हो रहा है. बुलडोजर तैयार है ना.”

बता दें कि इससे एक दिन पहले भी अखिलेश यादव ने  सरकार पर हमला बोलते हुए  कहा था कि भाजपा सरकार के राज में उत्तर प्रदेश अव्यवस्था और अराजकता की भेंट चढ़ गया है. भाजपा की बहुचर्चित योजनाओं की पोलपट्टी अब जनता के सामने खुलती जा रही है. भाजपा की बड़ी दूकान के फीके पकवान से जनता ऊबती जा रही है. प्रशासनिक ढिलाई, अकर्मण्यता और भ्रष्टाचार से प्रदेश का राजनैतिक वातावरण प्रदूषित हो चला है.

इसे भी पढ़ें – BJP के राज में महंगाई से आम आदमी की बुरी तरह टूटी कमर – अखिलेश यादव

स्वच्छ भारत मिशन के तहत ललितपुर में करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी योजना का सही ढंग से कार्यान्वयन नहीं हो पा रहा है. अभी तक 14 गांवों में सामुदायिक शौचालय नहीं बन सके हैं. जो बने भी हैं उनमें बड़े पैमाने पर कमियां उजागर हुई है. स्वच्छ भारत के नाम पर केवल भ्रष्टाचार हुआ है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक