सुनील पासवान, बलरामपुर. अंतर्राज्यीय बेरियर में खाद्य व मंडी समिति की संयुक्त टीम ने बुधवार को धान का अवैध परिवहन करते एक ट्रक को पकड़ा है. टीम सोसायटी में धान खरीदी के चलते बेरियर पर जांच कर रही है. इस मामले पर लापरवाही बरतने पर अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
गौरतलब है कि झारखंड से रामानुजगंज की ओर ट्रक क्रमांक CG 04 LD 5277 आ रही थी. खाद्य विभाग व मंडी समिति की संयुक्त टीम ने ट्रक को रोकर जांच किया तो ट्रक पर धान लोड था. अधिकारियों ने चालक से धान के बारे में पूछताछ की, लेकिन चालक कोई जवाब नहीं दे पाया. पकड़े गए ट्रक से 237 क्विंटल धान जब्त किया गया है.
बता दें कि प्रदेश में सरकार ने 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का ऐलान किया है. जिसके मद्देनजर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में अंतरराज्यीय जांच बेरियर की स्थापना की गई है. अंतरराज्यीय बेरियर में खाद्य व मंडी समिति की सयुंक्त टीम को लगाया है. विभिन्न जिलों में धान के अवैध परिवहन पर कार्रवाई जारी है.