रायपुर. नगर निगम जोन-8 कमिश्नरी के आउटर में स्थित वीर सावरकरनगर वार्ड में अवैध प्लाटिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक महीने के भीतर यहां अवैध प्लाटिंग पर निगम ने 4 बार कार्रवाई की, लेकिन सख्ती की कमी के कारण प्लाटिंग करने वालों के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं.
31 जुलाई को इसी वार्ड अंतर्गत निगम ने अवैध कॉलोनी में हो रही प्लाटिंग पर रोक लगाई. इसमें प्लाटिंग करने वालों के नाम सहित जमीन का खसरा रकबा नंबर भी निगम को मिल गया. निगम आयुक्त विश्वदीप ने इस मामले में जोन कमिश्नर को संबंधित थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश दिया है. इसी के साथ जोन- 5 कमिश्नरी के भाठागांव यूनि होम्स आनंद विहार के पास चल रही प्लाटिंग पर रोक लगाई गई.


वहीं जोन-9 कमिश्नरी ने अंबुजा मॉल के पास हो रहे अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया. जोन-8 क्षेत्र में हुई अवैध प्लाटिंग पर कार्यपालन अभियंता पद्माकर श्रीवास के मुताबिक वीर सावरकरनगर वार्ड में राहुल शर्मा राजेंद्र कुमार शर्मा खसरा नंबर 84/1, डिपु प्रसाद 83/4, 84/3 प्रकाश सिंह/तोरण सिंह 86/14, 87/1, 88/4, 175/2, 175/1 बिरेंद्र सिंह/ भरत सिंह 86/13, 87/4, 87/5,88/3, 89/5, 90/2 राजकुमार पिता भरत 82/02, 86/05, 86/07, 87/03, 88/1 के द्वारा बिना कॉलोनी विकास अनुज्ञा लिए तथा बिना नगर निगम रायपुर से कॉलोनी विकास अनुमति के 0.244 हेक्टेयर, 0.193 हेक्टेयर, 0.309 हेक्टेयर, 0.317 हेक्टेयर एवं 0.399 हेक्टेयर भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की गयी थी.