बलौदाबाजार। खुद को एसबी अधिकारी बताकर पटवारी से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है. इस मामले में बड़ी बात ये है कि धमकी देने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि खुद ही पुलिस वाला है. बलौदाबाजार जिले के रिसदा में पदस्थ पटवारी महेंद्र मधुकर ने कोतवाली थाने में सहायक उप निरीक्षक विनोद वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.

इस मामले में संलिप्त एसीबी के पदस्थ आरक्षक गजानंद वर्मा को भी सस्पेंड कर दिया गया है. इसकी पुष्टि ईओडब्लू एसीबी डायरेक्टर आरिफ शेख ने की है.

पटवारी का आरोप है कि सहायक उप निरीक्षक उसे फर्जी मामले में एसीबी की कार्रवाई में फंसाने का लगातार धमकी दे रहा था और 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग भी की थी, जिसको लेकर कोतवाली थाने में अपराध दर्ज कराया गया है.

मामले में एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल शर्मा ने बताया कि पटवारी की शिकायत के आधार पर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है. वही इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस लाइन में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक विनोद वर्मा को एसएसपी अजय यादव ने निलंबित कर दिया है.