ललित सिंह, राजनादगांव. जिला परिवहन विभाग में अव्यवस्था का आलम बना हुआ है. लर्निंग लाइसेंस बनाने के नाम पर भी जमकर घूसखोरी की जा रही है. कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस बनाने के नाम पर घूस लेती एक महिला कर्मचारी का वीडियो भी सामने आया है. लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए लोक सेवा केंद्र में ऑनलाइन फीस जमा की जाती है, लेकिन परिवहन विभाग के कार्यालय में फॉर्म जमा करने के लिए अवैध वसूली की जा रही है.
बता दें कि, वीडियो में दिखाई दे रही रिश्वत लेती महिला रेणुका नागदेवे जिला परिवहन कार्यालय में डाटा एंट्री आपरेटर के पद पर पदस्थ है. लेकिन महिला कर्मचारी बाबू बनकर खुलेआम रिश्वत ले रही है. महिला कर्मचारी का लर्निंग लाइसेंस बनाने के नाम पर घूस लेते हुए वीडियो भी सामने आया है.
दरअसल, इसके पहले भी आरटीओ कार्यालय राजनांदगांव में घूसखोरी की शिकायतें मिलती रही है. इस मामले में परिवहन अधिकारी यशवंत यादव का कहना है कि- मुझे LALLURAM.COM माध्यम से इस मामले की जानकारी मिली है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
देखें वीडियो-
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक