आरिफ कुरैशी, श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर एनजीटी की रोक होने के बाद भी खुलेआम अवैध रेत का परिवहन किया जा रहा है। गुरुवार को जहां ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चेकिंग पॉइंट लगा रखा था, वहां से अवैध रेत से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली खुलेआम आवाजाही करते नजर आए। लेकिन यहां कड़ी ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बने रहते हुए उन्हें रोकने की जहमत तक नहीं उठाई। अब इस मामले का वीडियो बीजेपी नेता के द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। 

पति के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची गर्भवती महिला: जेठ पर लगाए दुष्कर्म के आरोप, कार्रवाई नहीं होने पर दी ये चेतावनी

वायरल हो रहा वीडियो शहर के पाली रोड इलाके के सेंटपॉईस स्कूल के पास का है। इस वीडियो को अपने मोबाइल के कैमरे से रिकॉर्ड करके वायरल करने वाले बीजेपी नेता ऋषि शर्मा के द्वारा वीडियो बनाते समय ट्रैफिक थाना पुलिस पर रेत और गिट्टी माफिया से सांठगांठ होने के आरोप लगाए गए हैं। वायरल वीडियो में वह यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि, ट्रैफिक थाना पुलिस चालानी कार्रवाई के नाम पर बाइक और दूसरे वाहनों को तो रोक रही है और उनसे रुपए वसूल रही है। लेकिन, उन्हीं चेकप्वाइंट से होकर जब रेत और गिट्टी भरकर बिना रॉयल्टी वाले वाहन गुजरते हैं, तो वह उनपर कोई कार्रवाई नहीं करते। 

किसानों से ट्रैक्टर की धोखाधड़ी: जालसाजों ने नामी कंपनी में किराए पर लगाने का झांसा देकर बेचा, पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से जब्त किए 17 ट्रैक्टर, ऐसे हुआ खुलासा

वीडियो में दिख रहा है कि तभी वहां से होकर एक के बाद एक करके दो ट्रैक्टर रेत और गिट्टी से भरे हुए निकलते हैं, इसके बाद उन्हें वीडियो बनाता देख ट्रैफिक थाना पुलिस वहां से चेकिंग पॉइंट हटाकर चलने लगती है। बीजेपी नेता इस दौरान पुलिस से कहते नजर आ रहे है, अभी तो रुक जाओ अभी तो और ट्रैक्टर ट्रॉली आने बाकी है। आप अभी से कहां चल दिए लेकिन, पुलिसकर्मी फिर एक नहीं सुनते और वहां से चल देते हैं। हालांकि इस वायरल वीडियो की लल्लूराम डॉट कॉम पुष्टि नहीं करता है। 

फिल्मी स्टाइल में तस्करी: ट्रक में नारियल के बोरियों के बीच गांजे की सप्लाई, 27 लाख के गांजे के साथ 2 गिरफ्तार

अब यह वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक थाना पुलिस के अलावा जिला मुख्यालय की पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि, जिले में अभी तक रेत की एक भी वैध खदान नहीं है, ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इन ट्रैक्टर ट्रॉली में यह रेत कहां से लाया जा रहा है और चेकिंग पॉइंट से जब यह रेत से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली निकल रहे थे तब ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोककर कार्रवाई क्यों नहीं की। इस बारे में एसडीओपी राजू रजक का कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है ये हमारी संज्ञान में आया है जिसमें ट्रैफिक की चेकिंग चल रही है और दो ट्रैक्टर निकल रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो माइनिंग वालों को बुलाकर ट्रैक्टर वालों पर कार्रवाई की जाएगी। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus