प्रतीक चौहान. रायपुर. अवैध रेत खदान की शिकायतों पर कार्रवाई न होने से परेशान एक जिला पंचायत सदस्य और महिला तहसीलदार के बीच की वायरल हो गई है. इस पूरी बातचीत में दोनो के बीच चल रही हॉट टॉक अब सोशल मीडिया में सुर्खियां बन गई है.

ये पूरा मामला धमतरी जिले का है और ये बातचीत जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव और तहसीलदार ज्योति सिंह के बीच की है. इस पूरे मामले में तहसीलदार से उनका पक्ष लेने उन्हें फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया. वहीं खूबलाल ध्रुप का भी फोन बंद मिला. पूरा मामला सोनेवारा में चल रहे अवैध रेत खदान से जुड़ा हुआ है. वायरल ऑडियो के अनुसार भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव द्वारा महिला तहसीलदार ज्योति सिंह से रेत खदानों में कार्रवाई करने की बात कहता है. जिसके बाद दोनो के बीच तू-तू मैं-मैं होती है.

इसके अलावा एक और ऑडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें तहसीलदार और उक्त जनप्रतिनिधि के बीच बातचीत होती है और तहसीलदार ये कहती हुई सुनी जा सकती है कि ये ऑडियो मैं न्यूज में चलवा दूंगी.

वायरल रिकार्डिंग-1

वायरल रिकार्डिंग-2

नोटः लल्लूराम डॉट कॉम इन दोनो वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है. ये प्रशासन के लिए जांच का विषय है. इस ऑडियो में कोई भी एडिटिंग लल्लूराम द्वारा नहीं की गई है.