मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। बुरहानपुर में रेत के अवैध उत्खनन और संग्रहण करने वाले माफिया अपनी कारगुजारी से बाज नहीं आ रहा है। खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए 60 ट्रॉली रेत जब्त किया है। वहीं मामले में पुलिस अवैध संग्रहण करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।

इसे भी पढे़ं : उज्जैन में कथित ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ मामले पर BJP नेता का बड़ा बयान, जानिए क्या बोल गए जयभान सिंह पवैया

मामला शिकारपुरा थानाा क्षेत्र उमर्दा गांव का है। जहां मुखबीर ने पुलिस को सूचना दी कि एक खेत में करीब 60 से अधिक ट्रॉली अवैध रूप से भंडारित की जा रही है। तभी खनिज विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त छापामार कार्रवाई में सूचना सही साबित हुई। जिसके बाद खनिज विभाग ने अवैध रूप से संग्रहित रेत को जब्त कर लिया है। वहीं पुलिस ने अवैध रूप से रेत का संग्रहण करने वालों की तलाश शुरू कर दी है, लगातार अवैध रेत खनन होने से सरकार और ठेकेदार को राजस्व में नुकसान भी हो रहा है।

इसे भी पढे़ं : PEB की रद्द परीक्षाओं को लेकर कमलनाथ ने सरकार पर खड़े किए सवाल, कहा- क्या साइबर सेल इस मामले की निष्पक्ष जांच कर पाएगा?