डब्बू ठाकुर, कोटा. क्षेत्र के टेंगनमाडा और करवा धान समितियों में अवैध रूप से बिक्री के लिए लाया गया करीब 1000 बोरा धान जब्त किया है, प्रशासन ने दोनों समितियों में अवैध रूप से धान बिक्री की पूर्व सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कोटा एसडीएम और तहसीलदार ने शुक्रवार को कार्यवाही की. इस मामले में दोनों समितियों के प्रबंधकों की मिलीभगत बताई जा रही है.

धान बेचने के लिए शासन ने कई मापदंड बनाए हैं. न्यूनतम 4 क्विंटल से लेकर अधिकतम धान खरीदी के लिए नए मापदंडों का पालन करना जरूरी है, वहीं टेंगनमाडा और करवा समिति में 4 क्विंटल की पात्रता वाले लोग भी 300 से 400 बोरी धान बेचने पहुंचे थे. शासन को इसकी सूचना पूर्व से मिल चुकी थी कि इन दोनों समितियों में बड़े पैमाने पर अवैध ढंग से धान बिक्री के लिए लाया जा रहा है.

कोटा एसडीएम कीर्तिमान सिंह राठौर और प्रशासनिक अफसरों की टीम ने शुक्रवार को इन समितियों में छापामार कार्यवाही की, वहां धान बिक्री के लिए ट्रैक्टर खड़े हुए थे. अफसरों ने ट्रैक्टर संचालक किसानों से धान बिक्री के लिए कागजात मांगे तो पता चला कि सभी के पास सिर्फ 4 क्विंटल धान बेचने की पात्रता थी, लेकिन उसके पास 300 से 400 बोरे धान के रखे थे. टीम की जांच में शाम 6 बजे तक अवैध रूप से करीब 1000 क्विंटल धान को जब्त किया गया, जिस पर मंडी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.