कोरिया. वन विभाग की सर्चिंग टीम ने लोध छाल का अवैध परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही टाटा मैजिक वाहन की जब्ती बनाई गई है. यह वन परिक्षेत्र देवगढ़ का मामला है.
जानकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम सर्चिंग पर निकली थी, तभी पहाड़पारा में एक टाटा मैजिक तिरपाल ढ़क कर माल ले जाते दिखा. वन विभाग की टीम को शक होने के बाद गाड़ी को रोककर जांच किया. गाड़ी में 46 बोरे में भरककर लोध छाल लदा हुआ था. इसके बाद रेंजरों ने आरोपी से पूछताछ की गई. पूछाताछ में वाहन मालिक दिनेश साहू ने बताया कि वह बरबसपुर का रहने वाला है. लोध छाल को सूरजपुर ले जा रहे थे. जिसकी कीमत लगभग 40 से 50 हजार रुपए आंकी गई है. फिलहाल रेंजर ने माल जब्त कर लिया है. और आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की बात कही है.
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि लोध एक पेड़ की छाल है. जिसका उपयोग रंग, अगरबत्ती, आयुर्वेदिक दवाएं बनाने के लिए होती हैं.