रायपुर. सरकार ने बताया है कि इस साल 2200 पशुओं को अवैध तरीके से परिवहन करते हुए बरामद किये गये हैं.  सरकार ने इस बात की जानकारी विधानसभा में कांग्रेस विधायक मोतीलाल देवांगन के सवाल के जवाब में दी. साल 2011-12 से अब तक करीब 44089 पशु बरामद किये जा चुके हैं.

सरकार ने बताया कि प्रदेश में पंजीकृत गौशालाओं की संख्या 115 है. जिसमें 28515 पशु हैं. पशुओं के अवैध तरीके से परिवहन के मामले में बरामदगी क आंकड़ा बेदह दिलचस्प है. सरकार के मुताबिक साल 2011-12 में 5466 पशु बरामद किए गए. साल 2012-13 में इसमें गिरावट आ गई और ये आंकड़ा 2575 हो गया. इसी तरह साल 2013-14 में 2764 पशु अवैध तरीके से परिवहन करते हुए बरामद किए गए.

लेकिन साल 2014-15 में अचानक अवैध परिवहन के मामले में बरामदगी का आंकड़ा काफी बढ़ गया. इस साल ग्यारह गुना बढ़ गया. इस साल 30922 पशु अवैध परिवहन करते हुए बरामद किये गए. इसमें 2015-16 में काफी कमी आई और केवल 162 पशु बरामद किए गए.