संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. अचानकमार जंगल में खुलेआम पेड़ों की अवैध कटाई के साथ आगजनी से वन्य जीव भटकने को मजबूर हैं. इस समस्या के लिए जूनागांव के सरपंच प्रताप जायसवाल ने वन विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि जंगल से भटक कर पहुंच रहे वन्य जीवों का शिकार भी हो रहा है.

दरअसल, अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगल से भटक कर बुधवार को जूनापारा गांव के एक घर में भालू घुस गया. इससे गांव में मचा अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है, सूचना दिए जाने के घंटों बाद वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों में दहशत  बरकरार है. भालू को भगाने के लिए जब ग्रामीणों ने दौड़ाया तो वह गांव के ही टीकाराम ध्रुव के कोठार से होते हुए घर में घुस गया.

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस सहित तहसीलदार मौके पर पहुंचे, लेकिन वन विभाग का कोई उच्च अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा. इस पर जब अचाकनमार टाइगर रिजर्व के SDO मानस राय से बात की गई तो उन्होंने चुनाव ट्रेंनिग में जाने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिए, वहीं दूसरी ओर सूचना पर बिलासपुर कानन पेंडारी से वन्य प्राणी रेस्क्यू वाहन पहुंच गया, और भालू को घर से सुरक्षित निकालने के लिए पूरी तैयारी के साथ टीम के सदस्य लगे हुए हैं.