प्रतीक चौहान, रायपुर। बिलासपुर जोन में ट्रेनों में अवैध वेंडिंग का गोरखधंधा बदस्तूर जारी है. सांठगांठ कर रेलवे को लाखों का चूना लगाया जा रहा है. रेलवे के राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इन सबके बीच भाटापारा से एसीएम के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की है. 6 वेंडरों को भारी भरकम खाने पीने के सामानों के साथ रंगेहाथों पकड़ा गया है.

अवैध वेंडिंग का लंबा खेल

दरअसल, 12849 बिलासपुर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अवैध वेंडिंग का लंबा खेल चल रहा था, जिसका पर्दाफाश किया गया है. एसीएम के नेतृत्व में टीम ने गोरखधंधे के खेल पर पानी फेरा है. बिना लाइसेंस के वेंडिंग हो रही थी, जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक मार्च में वेंडिंग अनुमति खत्म हो गई थी. इसके बावजूद बिना लाइसेंस के वेंडिंग हो रही थी. बिलासपुर से नागपुर तक अवैध वेंडिंग की तैयारी थी. भाटापारा से एसीएम के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की है.

लाखों का चूना लगाने की साजिश

बताया जा रहा है कि 6 वेंडरों पर कार्रवाई की गई है. रेलवे की टीम अब ये जांच करेगी कि वेंडिंग पूर्व कंपनी करवा रही थी या मैनेजर ने खेल किया था. वहीं जोन के कमर्शियल टीम सवालों के घेरे में है. रेलवे के राजस्व को लाखों की क्षति पहुंचाने की साजिश थी. रेलवे की टीम ने अवैध वेंडरों से बड़ी मात्रा में खाने पीने के सामान जब्त की है.

किसके सह पर हो रहा था खेल ?

बता दें कि केटरिंग संचालकों को बिना प्लेटफार्म परमिट और वेंडर को प्लेटफार्म और गाडियों में खाद्य सामग्री नहीं बेचे जाने के संबंध में सख्त हिदायत दी जा चुकी है, बावजूद इसके लंबे समय से बड़ा खेल जारी है. ऐसे में अब सवाल ये उठ रहा है कि इस गोरखधंधे में अधिकारियों का भी हाथ है, जिससे खेल किया जा रहा है.

Illegal vending in train
Illegal vending in train

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus