प्रतीक चौहान, रायपुर। पुणे से हावड़ा जा रही आजाद हिंद एक्सप्रेस में जमकर बवाल मचा. रायपुर रेलवे स्टेशन के पहले कुछ अवैध वेंडर्स ट्रेन में खाने का पर्चा बांटने के लिए चढ़े, जिसके बाद पेंट्रीकार मैनेजर और उनके बीच तू-तू मैं-मैं हुई.

अपनी धौंस दिखाने के लिए उक्त अवैध वेंडर्स ने रायपुर रेलवे स्टेशन में अपने आधा दर्जन से अधिक लड़कों को बुलाया और दबंगई शुरू की. दबंगई इतनी कि पेंट्रीकार मैनेजर से मारपीट करने के लिए वे ट्रेन के अंदर चढ़ गए, जहां विवाद बढ़ गया.

इसके बाद अवैध वेंडरों को पेंट्रीकार के स्टॉफ ने मिलकर दबोच लिया और उनकी जमकर कुटाई की और सीधा बिलासपुर ले गए. लल्लूराम डॉट कॉम के पास एक्सक्लुसिव वीडियो मौजूद है, जिसमें पेंट्रीकार के स्टॉफ रायपुर के अवैध वेंडर से मारपीट करते नजर आ रहे है, हालांकि इस पूरे मामले में जीआरपी बिलासपुर में दोनो पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की तैयारी है.