स्पोर्ट्स डेस्क. हाल ही में टेस्ट और वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) यूएई में होने वाले इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के दूसरे सत्र में खेलने की पुष्टि कर दी है. वार्नर के अलावा केंद्रीय अनुबंध से खूद को दूर रखने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और वेस्टइंडीज के डेरेन ब्रावो (Darren Bravo) समेत कई बड़े खिलाड़ी शुक्रवार, 19 जनवरी से शुरू हो रही इस टी20 लीग में अपना जलवा बिखेरते हुए दिखाई देंगे. इस बार आईएलटी20 में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 फरवरी को दुबई में होगा.
बता दें कि, आईएलटी20 के दूसरे सत्र में दुबई में 15, अबू धाबी में 11 और शारजाह में आठ मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का पहला मैच शारजाह वारियर्स और पहले सीजन की चैम्पियन टीम गल्फ जाइंट्स (Sharjah Warriors vs Gulf Gaints) के बीच 19 जनवरी को खेला जाएगा. भारत के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने भी मुंबई इंडियन्स अमीरात के साथ करार किया है. मुंबई अमीरात (रिलायंस इंडस्ट्रीज) के अलावा अन्य टीमों में अबू धाबी नाइट राइडर्स (कोलकाता नाइट राइडर्स), डेजर्ट वाइपर्स (लांसर कैपिटल), दुबई कैपिटल्स (जीएमआर), गल्फ जाइंट्स (अडानी स्पोटर्सलाइन) और शारजाह वारियर्स (कैप्री ग्लोबल) शामिल है.
गौरतलब है कि वॉर्नर, बोल्ट और ब्रावो के साथ इसमें कैरेबियन स्टार सुनील नारायण, आंद्रे रसेल के अलावा न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन और मार्टिन गुप्टिल, श्रीलंका के दासुन शनाका, अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज, इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स और क्रिस वोक्स भी खेलते हुए नजर आएंगे. टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण जी (Zee) के 10 चैनलों (एंड पिक्चर्स, जी सिनेमा, जी अनमोल सिनेमा, जी जेस्ट, जी गंगा, जी सिनमालु, एंड फ्लिक्स आदि) पर किया जाएगा. आईएलटी20 का पहला सत्र गल्फ जाइंट्स ने जीता था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक