Wanindu Hasaranga: श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिन्दु हसरंगा ने टी-20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. हसरंगा ने सबसे तेज 300 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने यह कारनामा 208वें टी-20 मैच में किया.

Wanindu Hasaranga: श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिन्दु हसरंगा अचानक चर्चा में आए गए हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में कुछ ऐसा कर दिखाया, जो ऐतिहासिक और चौंकाने वाला भी है. इस स्पिनर ने टी20 फॉर्मेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने का कमाल किया है. इन दिनों हसरंगा यूएई में इंटरनेशनल टी-20 लीग (ILT20) का हिस्सा हैं. इस सीजन के 18वें मैच में डेजर्ट वाइपर्स की ओर से खेलते हुए शारजाह वॉरियर्स के खिलाफ उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. इस मैच में उन्होंने तीन विकेट चटकाए. उनकी टीम डेजर्ट वाइपर्स ने यह मैच 8 विकेट से जीता.

वानिन्दु हसरंगा से पहले सबसे तेज 300 टी-20 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई के नाम था, जिन्होंने 211 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. अब हसरंगा उनसे आगे निकल गए हैं. राशिद खान ने 213 मैचों में 300 शिकार किए थे, जबकि लसिथ मलिंगा ने 222 मैचों में 300 विकेट पूरे किए थे.

Wanindu Hasaranga: सबसे तेज 300 टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज (मैचों के आधार पर)

  • 208 मैच- वानिन्दु हसरंगा*
  • 211 मैच- एंड्रयू टाई
  • 213 मैच- राशिद खान
  • 222 मैच- लसिथ मलिंगा
  • 243 मैच- मुस्तफिजुर रहमान
  • 247 मैच- इमरान ताहिर

हसरंगा के आंकड़े

वानिन्दु हसरंगा लेग स्पिनर हैं. वो श्रीलंका टीम के रेगुलर प्लेयर हैं. टी20 में कप्तानी भी कर चुके हैं. अब तक श्रीलंका के लिए 79 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 131 विकेट चटकाए हैं. ओवरऑल टी-20 करियर में उनके नाम 209 मैचों में 301 विकेट दर्ज हैं. वनडे क्रिकेट में भी हसरंगा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 95 विकेट लिए हैं.