कमल वर्मा ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक शोरूम पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है। पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है। आक्रोशित परिजनों ने चक्का जाम किया और प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर चक्का जाम का खुलवाया और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

READ MORE: घर में घुसकर युवती की बेरहमी से हत्या: गला रेतकर उतारा गया मौत के घाट, दो महीने बाद होनी थी शादी  

दअरसल ग्वालियर के थाटीपुर कुम्हरपुरा का रहने वाला 25 साल विशाल सिंह जादौन विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट रोड स्थित आईकार्वी टाइल्स शॉप का कर्मचारी था। दोपहर उसने दुकान के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। मामले का पता उस समय चला जब अन्य कर्मचारियों ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा तो पुलिस और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे और उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया। 

पुलिस को तलाशी के दौरान एक सुसाइड नोट मृतक के पास से मिला, जिसमें उसने लिखा हुआ था कि वह अपना फर्ज नहीं निभा पाया, मैं पापा के पास जा रहा हूं, ऊपर जाकर वहां लूडो की प्रैक्टिस करूंगा। साथ ही ऊपर से सब देखूंगा, दोनों भाई मां का ध्यान रखना। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार की शाम परिजन शव लेकर अल्कापुरी तिराहे पहुंचे और सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। 

READ MORE: सड़क हादसे में लोकायुक्त TI के इकलौते बेटे की मौत: लोडिंग टेंपो ने ऑटो को मारी टक्कर, 4 साल के मासूम ने मौके पर तोड़ा दम, पत्नी गंभीर घायल   

परिजनों का आरोप था कि करीब 20 दिन पहले तोमर बिल्डिंग से जुड़े कुछ लोगों ने युवक के साथ मारपीट की थी। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। इसी कारण उसने यह कदम उठाया। परिजनों ने संबंधित लोगों को मौके पर बुलाने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की हैं। पुलिस ने चक्का जाम कर रहे परिजनों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिस पर परिजन मान गए और चक्का जाम खोल दिया। वही पुलिस ने मर्ग कायम कर सुसाइड नोट और परिजनों के आरोप व युवक द्वारा की गई आत्महत्या के कारणो को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H