रायपुर। आयुर्वेदिक डॉक्टरों को सर्जरी अनुमति दिए जाने के विरोध में आईएमए ने राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल का आह्ववान किया है, लेकिन आईएमए की छत्तीसगढ़ विंग ने हड़ताल का समर्थन नहीं किया है. नतीजतन प्रदेश में हड़ताल का असर नहीं दिख रहा है.

आईएमए के सदस्य डॉ राकेश गुप्ता ने कहा सरकारी अस्पताल में हड़ताल नहीं होगा, सरकारी सेवा जारी रहेगा. कोविड हॉस्पिटल में भी सेवा जारी रहेगी. प्राइवेट और सरकारी हॉस्पिटल में आपात सेवा भी जारी रहेगी. रायपुर में हड़ताल नहीं रहेगा. सभी सेवाएं जारी रहेंगी. कुछ जगहों पर बाहय रोगी अस्पताल बंद रहेंगे.

डॉ गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार ने हाल ही में एक निर्णय लिया है कि आयुर्वेदिक डॉक्टरों को विभिन्न प्रकार के सर्जरी की अनुमति दी गई है, जिसे हम मिक्सोपैथी कहते है. देश के डॉक्टर इस निर्णय के खिलाफ है, लेकिन हड़ताल करने, जनता को दुख पहुंचाने, अपनी अनुपलब्धता कर जनता का भला नहीं करने वाले हैं.

उन्होंने कहा कि मिक्सोपैथी को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अलग से लड़ाई लड़नी चाहिए, ऐसा छत्तीसगढ़ के सभी डॉक्टरों का मत है. हम सभी मिक्सोपैथी के खिलाफ है, लेकिन हड़ताल में जाने का भी विरोध करते हैं. हम सब एकमत बनाकर लड़ाई लड़ेंगे.