रायपुर. राजधानी में आज आईएमए के प्रतिनिधिमंडल ने दो महत्वपूर्ण विषयों पर मुलाक़ात की है. पहली मुलाक़ात वरिष्ठ मंत्री मो अकबर से चिकित्सा से सम्बंधित पर्यावरण के नियमों एवं उनके सुगमता से पालन के बारे में चर्चा हुई. साथ ही अस्पतालों से सम्बंधित टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के नियमों में सुधार की बात हुई. जिससे की राज्य की आवश्यकता के अनुसार छोटे नर्सिंग होम बनाने की रह में आने वाले अवरोधों को दूर किया जा सके. वार्ता काफ़ी सकारात्मक रही और उन्होंने पूरे सहयोग का आश्वासन दिया.

दूसरी मुलाक़ात DGP डीएम अवस्थी से हुईं. उन्होंने पूरी पुलिस फ़ोर्स को डॉक्टर्स की सुरक्षा के लिए सतर्क रहने के लिए पूरे राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को पूर्ण रूप से प्रभावशील रूप से पालन करने के लिए पत्र जारी करने के निर्देश दिए. जिसकी प्रति IMA को भी उपलब्ध करायी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी के लिए SP या उनसे भी सीधे सम्पर्क किया जा सकता है. IMA रायपुर ने उन्हें फ़रवरी में होने वाले मेडिकल लीगल सेशन के लिए भी आमंत्रित किया. इस अवसर पर डॉक्टर महेश सिन्हा, राकेश गुप्ता, श्याम शर्मा , मनोज चेलानी, अनिल जैन और आशा जैन शामिल थे.