शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर. भारत बंद के दौरान डॉक्टरों के साथ मारपीट मामले में आरोपियों पर पुलिस ने शिकायत के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इसके विरोध में आज आईएमए के डॉक्टरों ने ओपीडी बंद कर विरोध जताया. डॉक्टरों ने इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. साथ ही डॉक्टरों ने मारपीट की सीसीटीवी फुटेज पुलिस अधीक्षक को सौंपकर आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की.

बता दें कि शुक्रवार को बिलासपुर के दवा विक्रेता संघ के व्यापारियों ने भारत बंद का आयोजन किया था. दवा व्यापारियों ने बंद के लिए दिनभर घुम-घुमकर दुकानें बंद कराई. इस दौरान मेडिकल स्टोर वालों ने तीन डॉक्टरों की पिटाई कर दी. डॉक्टरों की पिटाई की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पीड़ित डॉक्टरों ने शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बावजूद आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. डाक्टरों ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने पर शहर में एक दिन के लिए ओपीडी बंद रखा. आईएमए के डाक्टरों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है. पीड़ित डॉक्टर जसबीर ने पुलिस अधीक्षक को सीसीटीवी फुटेज दिया है. डॉक्टरों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है. पीड़ित ने बताया कि मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनके क्लिनिक अस्पताल में घुसकर मारपीट की. मेरा कान  का पर्दा फट गया, लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

इधर, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. मेडिकल जांच के बाद धारा बढ़ाई जाएगी और कार्रवाई होगी.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=avqGQf_XQlI[/embedyt]