दिल्ली। एक तरफ पूरी दुनिया में कोरोना के टीके की खोज जारी है ताकि लोगों को इस गंभीर महामारी से बचाया जा सके वहीं कुछ बेवकूफ अपनी हरकतों से बखेड़ा खड़ा करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

अब ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की तरफ से विकसित किए जा रहे कोरोना वैक्सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के एक इमाम ने इस वैक्सीन को हराम बताते हुए मुसलमानों से इसे ना लगवाने की अपील की है। सुफयान खलीफा नामके इमाम ने हाल ही में एक वीडियो के जरिए अपने फॉलोअर्स से यह अपील की है।इमाम ने इसे हराम बताते हुए उन मुस्लिमों पर निशाना साधा जो इसे लगवाने के पक्ष में हैं।

इस तथाकथित धर्मगुरु ने कहा, उन मुस्लिम संस्थाओं को शर्म आनी चाहिए जो वैक्सीन के इस्तेमाल को सही ठहरा रहे हैं। इसके लिए फतवा साइन करने वाले इमामों को शर्म आनी चाहिए। कैथोलिकों ने इस वैक्सीन का विरोध किया है क्योंकि वे जानते हैं कि यह हराम है। यह अवैध है। इमाम के साथ कुछ और धार्मिक नेताओं ने भी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैक्सीन का विरोध किया है।  ऑस्ट्रेलिया सरकार ने सफल ट्रायल के बाद ऑक्सफोर्ड वैक्सीन लोगों को उपलब्ध कराने के लिए इसे बनाने वाली कंपनी एस्ट्रोजेनिका के साथ करार किया है।