कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री इमरती देवी एक बार फिर चर्चा में हैं. इमरती देवी जब पंडोखर सरकार के दरबार में पहुंची और कहा कि मैं हमेशा आपके पास आना चाहती थी, लेकिन नहीं पहुंच पाती थी. उन्होंने पूछा कि मुझे चुनाव किसने हराया था. मैं राजनीति बहुत साफ-सुथरी करती हूं, फिर भी मुझे चुनाव कैसे हराया. पंडोखर सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि आपकी ही वर्तमान के ही पार्टी का व्यक्ति है, जिसने आपको हरवाया है.

पूर्व CM उमा भारती ने त्यागा घर-परिवार! आचार्यश्री विद्यासागर महाराज को माना गुरु, भारती हटाकर ‘दीदी मां’ नाम रखने का फैसला, पढ़िए Facebook पोस्ट

पंडोखर सरकार ने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, आपकी राजनीति में उन्नती होगी, आपको हारने पर भी जीत मिली है, क्योंकि डबरा में अध्यक्ष उपाध्यक्ष आपने ही अपना बनाया है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों आपकी है. जनता ने आपको अपना मुखिया माना है. हारने वाले का नाम मैं नहीं बताता, लेकिन जब तुम्हारा डबरा में कार्यक्रम होगा, तो उस कार्यक्रम में जरूर बताऊंगा कि तुम्हें किसने हराया है.

जज के बेबाक बोल: जस्टिस एसके पालो बोले, करप्शन के लिए हमारा सिस्टम जिम्मेदार, कांग्रेस एमएलए लक्ष्मण ने ट्वीट कर पालो की प्रशंसा की

इमरती ने पूछा कि मेरी नाती 3 साल की हो गई है, वो अभी भी बोलती नहीं है. जिस पर पंडोखर सरकार कहा कि आपकी पोती को जुबान प्राप्त होगी, लेकिन पंडोखर सरकार लेकर आईये. यहां आने पर ही इसका उपाय बताऊंगा.

https://youtu.be/1opaLlZvcnk

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus