रायपुर। कोरोना वायरस से लड़ाई में अग्रिम मोर्चा में जमे डॉक्टरों पर हो हमले के विरोध में किया जाने वाला प्रदर्शन आईएमए ने स्थगित कर दिया है. इस विषय पर गृहमंत्री अमित शाह से आश्वासन मिलने के बाद आईएमए ने यह कदम उठाया है.
आईएमए सदस्य डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया देश भर में कि लगातार डॉक्टरों पर हमला हो रहा है, चाहे हॉस्पिटल की बात करें या शैक्षणिक केंद्रों में. इसके विरोध में बुधवार को देशभर में आईएमए ने मोमबत्ती जलाकर सांकेतिक प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया था. प्रदर्शन के जरिए से हमला करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने की बात कही जानी थी.
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जिस पर संज्ञान लेते हुए मांगों पर विचार कर आगे की कार्रवाई का आश्वसन दिया है. नियम-कानून बनाने के आश्वसन के बाद सांकेतिक प्रदर्शन को स्थगित किया गया है.