Weather Update: राजधानी समेत प्रदेश के मौसम में बदलाव के आसार हैं. पुरवा हवा की जगह पछुआ हवा के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने के साथ ठंड में वृद्धि संभव है. मौसम शुष्क बने रहने के साथ पटना सहित कुछ जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
तापमान में गिरावट दर्ज
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार सोमवार को पटना सहित प्रदेश के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पटना समेत 21 जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. वहीं, पटना का न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री गिरावट के साथ 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 17.8 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी में प्रदेश का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
धुंध का प्रभाव बना रहा
वहीं, पटना समेत 18 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पटना का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 34.1 डिग्री सेल्सियस के साथ मधुबनी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. पुरवा के कारण पटना सहित आसपास इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ सुबह के समय कुछ स्थानों पर धुंध का प्रभाव बना रहा.
बदलाव का परिवहन पर पड़ा असर
छठ पर्व के बाद मौसम ने अचानक करवट ले ली है. रात के समय पारा लुढ़कने लगा है. इस कारण सुबह शाम ठंड का अहसास दिखने लगा है. हल्की ठंड शुरू होने से सुबह में कुहासा भी छाने लगा है. सबसे ज्यादा कुहासा ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रहा है. मौसम में आए बदलाव का असर परिवहन पर पड़ा है.
गर्मी ने तोड़ दिए थे सारे रिकॉर्ड
कुहासा छाए रहने के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. सड़क मार्ग पर लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुहासा के बीच से होकर लोग आ जा रहे हैं. लोग अपने वाहनों के हेड लाइट को जलाकर अपने गंतव्य की ओर जाते दिखे. इस बार गर्मी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
ये भी पढ़ें- Bihar Road Accident: सहरसा के NH106 पर स्कॉर्पियो ने युवती को कुचला, मौके पर हुई मौत
मरीजों की संख्या में देखी जा रही बढ़ोतरी
दशहरे से शुरू होने वाली ठंडी छठ पर्व तक भी नही आ सकी. छठ के बाद से अचानक मौसम बदलने लगा और ठंड का एहसास होने लगा. मौसम में बदलाव के कारण बीमारियां भी बढ़ रही हैं. खांसी, जुकाम और वायरल के मरीजों की संख्या दिघवारा सीएचसी अस्पताल में बढ़ोतरी देखी गई.
बदलते मौसम में एहतियात बरतना जरूरी
बता दें कि ठंड में बीमारी से बचने के लिए तरल पदार्थ का अधिक सेवन करें. बुखार में डाक्टर की सलाह के बिना अन्य कोई दवाई न लें, यदि डेंगू के लक्षण नजर आएं तुरंत डॉक्टर से मिलें. इसके अलावा अस्थमा के मरीजों को बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना चाहिए, ऐसे मौसम में एहतियात जरूर बरतनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- Dengue Outbreak: बिहार के 5 जिलों में डेंगू का प्रकोप जारी, अब तक मिले 8270 मरीज