IMF Growth Forecast 2022-23 News: विश्व बैंक (World Bank) के बाद अब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (International Monetary Fund) ने भी भारत के आर्थिक विकास (India economic development) के अनुमान को घटा दिया है. आईएमएफ के मुताबिक 2022-23 वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी (India GDP) 6.8 फीसदी रहने का अनुमान है, जो आईएमएफ के पहले के अनुमान से 0.6 फीसदी कम है. जुलाई 2022 में आईएमएफ ने जीडीपी को 7.4 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था.
आईएमएफ के मुताबिक 2022 में भारत की जीडीपी 6.8 फीसदी रह सकती है, जो जुलाई के अनुमान से 0.6 फीसदी कम है. आईएमएफ का मानना है कि यह 2022 की दूसरी तिमाही में अप्रैल से जून के बीच वृद्धि में कमी के साथ मांग में कमी का असर है.
इससे पहले जुलाई में भी आईएमएफ ने जीडीपी के अनुमान को 80 बेसिस प्वाइंट घटाकर 7.40 फीसदी कर दिया था. आईएमएफ से पहले विश्व बैंक, आरबीआई समेत कई रेटिंग एजेंसियों ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमानों को कम किया है. हालांकि आरबीआई का मानना है कि 2022-23 में जीडीपी 7 फीसदी रह सकती है.
आईएमएफ के आर्थिक सलाहकार पियरे-ओलिवियर गौरींचस ने कहा कि यूक्रेन पर रूस के हमले से वैश्विक अर्थव्यवस्था को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, मुद्रास्फीति के कारण लोगों की दैनिक आवश्यकताएं महंगी हो रही हैं.
उन्होंने कहा कि 2023 में एक तिहाई देशों की आर्थिक विकास दर नकारात्मक रह सकती है, जो अमेरिका, यूरोपीय संघ और चीन में विकास की गति को रोक सकता है. उन्होंने कहा कि अभी बुरा दिखना बाकी है और 2023 में मंदी जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.
- जमुई में CRPF जवान के सिर, गर्दन और चेहरे पर चाकू से हमला, मालगाड़ी की छत पर चढ़े पागल को उतारने के दौरान हुआ हादसा, फिर ग्रामीणों ने जमकर…
- इंदौर पहुंचे अवधेशानंद गिरि: एयरपोर्ट पर अनुयायियों ने किया स्वागत, संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का किया समर्थन, बोले- जहां हिंदू रहते है वह हिंदुस्तान
- VIDEO: बुमराह की घातक गेंद, KL Rahul का कमाल कैच, फिर भी Out नहीं हुए Nathan Lyon
- … तो खनिज माफियाओं ने आरंग में कर ली महानदी को पाटने की तैयारी ? जिम्मेदारों की कौन सी मजबूरी ? आंखे बंद की
- जुआ पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमलाः आरोपियों में डकैत दयाराम गडरिया गैंग का रिश्तेदार भी शामिल, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus