नई दिल्ली। इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) ने 2023 में ग्लोबल इकोनॉमी ग्रोथ का अनुमान जारी किया है. IMF ने मौजूदा अनुमान में 0.60% की कटौती करते हुए फाइनेंशियल ईयर 2023 के लिए देश की GDP ग्रोथ 6.8% रहने का अनुमान जताया है.

IMF ने 2023 के लिए ग्लोबल इकोनॉमी की ग्रोथ का अनुमान भी घटा सकता है. एजेंसी ने ग्लोबल इकोनॉमी की कम ग्रोथ के लिए रूस- यूक्रेन जंग, आर्थिक मंदी, कोरोना महामारी का असर, बढ़ती ब्याज दरों को इसकी वजह बताया है.

IMF के मुताबिक, अगले साल ग्लोबल इकोनॉमी की ग्रोथ रेट 2.7% रह सकती है. इससे पहले जुलाई में इसके 2.9% रहने का अनुमान जताया गया था. वहीं इस साल के लिए ग्लोबल इकोनॉमी की ग्रोथ रेट को 3.2% ही रहने का अनुमान है. बीते फाइनेंशियल ईयर में ग्लोबल ग्रोथ रेट 6% थी.

भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ को लेकर IMF की ओर से जारी किए गए अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) के अनुमानों से कम हैं. RBI ने इसी साल सितंबर में देश की GDP ग्रोथ के अनुमान जताए थे. फाइनेंशियल ईयर 2023 के लिए 0.20% घटाकर देश की GDP ग्रोथ 7% रहने का अनुमान जताया गया था.

IMF ने दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं अमेरिका और चीन के लिए भी अनुमानों को घटाया है. IMF के मुताबिक, मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में अमेरिका की इकोनॉमिक ग्रोथ 1.6% रहेगी. यह अनुमान जुलाई के अनुमान से 0.7% कम है. उधर, चीन की इकोनॉमी इस साल केवल 3.2% की दर से बढ़ने की संभावना है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक