Dr. Geeta Gopinath। भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। अभी भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही टॉप 3 में जगह बनाने वाला है। यह बात आज एक समारोह के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.गीता गोपीनाथ ने कही। उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान भारत की वृद्धि उम्मीद से कहीं बेहतर रही है। खासकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था में निजी खपत में वृद्धि हुई है। टू-व्हीलर की बिक्री से लेकर फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) तक कुल खपत बढ़ रही है।
दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के डायमंड जुबली समारोह में शामिल होने आई डॉ. गोपीनाथ ने कहा कि साल 2010 से शुरू होने वाले दशक में भारत की औसत वृद्धि दर 6.6 फीसदी रही है। लेकिन रोजगार दर 2 फीसदी से भी कम है। ऐसे में भारत की रोजगार दर G-20 देशों के मुकाबले काफी कम है। उन्होंने कहा कि 2030 तक 6 करोड़ से करीब 15 हजार करोड़ अतिरिक्त नौकरियां पैदा करनी होंगी। विश्व ऐसे माहौल में है जहां व्यापार एकीकरण पर सवाल उठ रहे हैं, तथा भारत के लिए वैश्विक व्यापार के लिए खुला रहना महत्वपूर्ण है।
डॉ. गोपीनाथ ने कहा कि विकसित देश का दर्जा प्राप्त करना एक बड़ी आकांक्षा है, लेकिन यह अपने आप नहीं हो जाता। इसके लिए कई क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर निरंतर प्रयास की जरूरत है। भारत की समग्र वृद्धि दर अच्छी रही है और 7 प्रतिशत की दर से यह विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था है।
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतामण ने शनिवार को गीता गोपीनाथ के साथ मुलाकात की। वित्त मंत्री सीतामण ने कहा कि भारत आईएमएफ के साथ सहयोग को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त रास्ते तलाशने के लिए तैयार है। वहीं गोपीनाथ ने भारत और आईएमएफ के बीच मजबूत संबंधों की प्रशंसा की है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक