IML 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के फाइनल में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने ब्रायन लारा की वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर पहले सीजन का खिताब जीत लिया है। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन बनाए थे। इसके बाद इंडिया मास्टर्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 17.1 ओवर में 149 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीतते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। इंडिया मास्टर्स के लिए अंबाति रायडू ने 50 गेंदों पर 74 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

गेंदबाजी में विनय कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। शाहबाज नदीम ने 2 बल्लेबाजों का शिकार किया। पवन नेगी और स्टुअर्ट बिन्नी को एक-एक विकेट मिला। वेस्टइंडीज मास्टर्स के लिए लेंडल सिमंस ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली, जबकि ड्वेन स्मिथ ने 45 रन बनाए। 

टीम इंडिया ने दोहराया इतिहास

इस महामुकाबले की सबसे खास बात यह रही कि इंडिया और वेस्टइंडीज किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में 1983 के बाद पहली बार आमने-सामने थे। आखिरी बार दोनों टीमें 1983 विश्व कप फाइनल में भिड़ी थीं, जहां इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर अपना पहला विश्व कप जीता था। अब 42 साल बाद, इंडिया ने एक बार फिर वेस्टइंडीज को हराकर उसी गौरवशाली इतिहास को दोहरा दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H