
IML 2025 Semi-finals: अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स लीग (IML) 2025 के सेमीफाइनल का परिदृश्य तय हो गया है। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को लीग के अंतिम ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने इंग्लैंड मास्टर्स को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब आज पहले सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली इंडिया मास्टर्स का मुकाबला शेन वॉटसन की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। आइए, मैच से जुड़ी हर जरूरी डिटेल पर एक नजर डालते हैं।
इंडिया मास्टर्स का शानदार प्रदर्शन
बता दें कि इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स ने अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टीम ने पांच मुकाबले खेले हैं, जिनमें से चार में जीत हासिल की है। सिर्फ एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। इंडिया मास्टर्स को ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने 95 रनों से हराया था। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम ने शेन वॉटसन की कप्तानी में पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं और सेमीफाइनल में एंट्री पक्की की है।
शहीद वीर नारायण सिंहस्टेडियम की पिच रिपोर्ट

नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए ज्यादा मददगार नहीं रही है। यहां गेंदबाजों को भी अच्छी सहायता मिलती है। दरअसल, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जाती है, जिससे स्पिनर्स को फायदा मिलता है। तेज गेंदबाज भी अपनी स्लोअर गेंदों और अन्य वैरायटी से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीमों का स्क्वाड
इंडिया मास्टर्स
गुरकीरत सिंह मान, सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, अंबाती रायुडू (विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार, सुरेश रैना, नमन ओझा, सौरभ तिवारी, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम।
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स
शेन वॉटसन (कप्तान), शॉन मार्श, बेन डंक (विकेटकीपर), डेनियल क्रिश्चियन, कैलम फर्ग्यूसन, बेन कटिंग, जेम्स पैटिंसन, जेवियर डोहर्टी, नाथन कूल्टर-नाइल, बेन हिल्फेनहास, जेसन क्रेजा, ब्राइस मैकगेन, बेन लॉफलिन, पीटर नेविल, नाथन रियरडन।
16 मार्च को होगा IML का फाइनल
गौरतलब है कि 14 मार्च को श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। 16 मार्च को फाइनल मुकाबला होगा। IML के सभी मैचों का लाइव प्रसारण जियो हॉटस्टार के साथ-साथ कलर्स सिनेप्लेक्स (एसडी और एचडी) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर शाम 7:00 बजे से किया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें