अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। बच्चों को कुत्ते का जूठा किया भोजन परोसने वाली महिला स्व-सहायता समूह को मध्याह्न भोजन संचालन कार्य से पृथक कर दिया गया है. कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर हुई त्वरित कार्रवाई से आक्रोशित पालकों की मांग पूरी हो गई है.

संबंधित खबर : मध्याह्न भोजन में ऐसी लापरवाही! बच्चों को महिला समूह ने खिला दिया कुत्ते का जूठा भोजन, 78 बच्चों को लगाया गया एंटी-रेबीज इंजेक्शन, कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की जांच की मांग…

एसडीएम पलारी ने बताया कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लच्छनपुर में 28 जुलाई को मध्याह्न भोजन की पकी हुई सब्जी को आवारा कुत्ते ने जूठा कर दिया था. इस घटना की जानकारी बच्चों के द्वारा दिए जाने के बाद शिक्षकों के भोजन नहीं परोसने के निर्देश को नजरअंदाज कर बच्चों को भोजन परोसने की घटना की शिकायत मिली. इसके बाद बच्चों को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगाना गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में जांच टीम गठित कर जांच की गई.

प्रारंभिक जांच में पाए गए तथ्य के आधार पर जय लक्ष्मी स्व-सहायता समूह को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लच्छनपुर में मध्याह्न भोजन संचालन से अस्थायी रूप से पृथक कर दिया गया है. इसके साथ शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लच्छनपुर में मध्याह्न भोजन का संचालन अस्थायी रूप से संस्था प्रमुख को सौंपा गया है. मामले में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रधान पाठक को और संकुल समन्वय को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.