प्रमोद निर्मल,मानपुर(राजनांदगांव). एक तरफ प्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार बैठा है वही दूसरी ओर चुनाव के ठीक पहले माओवादियों ने चुनाव के खिलाफत की अपनी मंशा भी जाहिर कर दी है। राजनांदगांव जिले के अंतिम छोर में बस्तर और महाराष्ट्र के मध्य बसे मानपुर क्षेत्र में जगह जगह बैनर लगाकर व पर्चे फेंककर माओवादियों ने आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है। वही स्कूल परिसर व गाँव के रंग मंच की दीवार पर लाल फरमान भी माओवादियों ने लिखा है। यही नही दंडकारण्य जोनल कमेटी प्रवक्ता विकल्प के हवाले से जारी विज्ञप्तियां भी इलाके में फेंके गए पर्चों में सुमार हैं जिनमे भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए तथाकथित घोटालों का उल्लेख करते हुए भाजपा सरकार सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रमन सिंह पर लाल सेना ने निशाना साधा है।
कोराचा, मादनवाड़ा व कोहका क्षेत्र में मिले बैनर, पर्चे
बता दें कि मानपुर के ग्राम पंचायत कोराचा अंतर्गत पुगदा मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह माओवादियों का बैनर टंगा देखा गया। वहीं पुगदा से संबलपुर के मध्य सड़क में कही कही पर्चे भी देखे गए। इससे पहले माओवादियों ने मादनवाड़ा, कोहका क्षेत्र में भी जगह जगह बैनर टांग कर सड़कों में पर्चे फेंक रखे थे। जिनमें से कुछ को बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया। सड़क व जंगल मे पड़े पर्चों में दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता के हवाले से जारी कुछ विज्ञप्तियां भी देखी गई। बीते कुछ दिनों से इलाके में लगातार बैनर पोस्टर डाल कर माओवादी अपनी मैजूदगी का अहसास करा रहे है।
रंग मंच व स्कूल परिसर की दीवार में लिखा लाल फरमान
इलाके में संभवतः पहली बार देखा गया कि माओवादियों ने गांव में दीवारों पर नक्सल फरमान लिखा है। कोहका थानाक्षेत्र अंतर्गत कोराचा पंचायत के ग्राम पुगदा में प्राथमिक शाला के शौचालय की दीवार में लाल रंग से नक्सल आह्वान लिखे गए हैं। वहीं यहां बस्ती के मध्य बने रंग मंच की दीवारों पर भी नक्सलियों की अपीलें लिखी गई हैं जिनमे रमन सरकार ने 15 सालों में राज्य में बेरोजगारी, बेकारी, मुखबिरी, गोपनीय सैनिक, ही दी है जैसी बातों का उल्लेख है। वही लोकतंत्र को झूठा व चुनाव को फर्जी करार देते हुए विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की गई है।
पीएम सीएम पर निशाना, भाजपा को भगाने की अपील
जोनल कमेटी प्रवक्ता द्वारा जारी विज्ञप्ति में माओवादियों ने विभिन्न तथाकथित घोटालों का उल्लेख करते हुए राज्य व केंद्र सरकार समेत पी एम व सी एम को कटघरे में खड़ा किया है। पी एम मोदी के जुमलों पर भी कटाक्ष करते हुए लिखा गया है कि सबका साथ सबका विकास, अच्छे दिन आएंगे का मकशद करपोरेटरों का साथ करपोरेटरों का विकास, कारपोरेट घरानों विदेशी कंपनियों, पूंजीपतियों के लिए अच्छे दिन, गरीब जनता के लिए बुरे दिन। यही नही मेरा बूथ सबसे मजबूत के नारे को गाँव गाँव मे फर्जी वोटिंग का खेल बताया गया है। वही सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए योजनाओं को कारपोरेट घरानों के विकास की योजनाएं बताया गया है। भाजपा को दमनकारी करार देते हुए उसे मार भगाने की अपील माओवादियों ने की है।
बस्तर में प्रस्तावित शांति पदयात्रा का बहिष्कार करने की अपील
यहां देखे गए पर्चो में शामिल बीते 20 सितंबर को जारी हुई जोनल कमेटी की विज्ञप्तियों में माओवादियों ने तथाकथित 2 अक्टूबर से पत्रकार सुभ्रान्सु चौधरी व अन्य संगठनों द्वाराबस्तर में निकाली जाने वाली शांति पद यात्रा का भी विरोध दर्ज कराया है। पर्चे में लिखा है शांति यात्रा की आड़ में शासक शोषक वर्ग के हितों को साधने के लिए छद्म पत्रकार सुभ्रान्सु व अन्य संगठनों की प्रस्तावित शांति पद यात्रा का बहिष्कार करे। बहरहाल मानपुर इलाके में बस्तर की स्पेशल जोनल कमेटी के पर्चों का मिलना जहाँ हैरानी के इलाके में बस्तरिया माओवादियों के खतरे का अहसास करा रही है। वही पर्चे व बैनर और गाव स्कूल में दीवारों पर लिखे नक्सल फरमान से ग्रामीणों और स्कूली बच्चों में दहशत का आलम है।