Immersion Rod: सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड का इस्तेमाल बहुत से घरों में किया जाता है. खासतौर से उन घरों में ज़्यादा इस्तेमाल होता है जहाँ गीजर नहीं लगा होता है. अगर आप भी अपने घर में इस इमर्शन रॉड का इस्तेमाल हैं तो आपको उस समय कुछ सावधानियों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. अगर जानते है की अगर इन सावधानियों का पालन न किया जाए, तो यह किस तरह से खतरनाक हो सकता है. यहां हम आपको उन महत्वपूर्ण गलतियों के बारे में बतायेंगे जिन्हें इमर्शन रॉड का उपयोग करते समय करने से बचना चाहिए.
स्टील या लोहे की बाल्टी में इमर्शन रॉड का इस्तेमाल
इमर्शन रॉड को कभी भी स्टील या लोहे की बाल्टी में न डालें. हमेशा इसे प्लास्टिक की बाल्टी में ही डालकर पानी गर्म करें, क्योंकि धातु के कंटेनर में बिजली का खतरा ज्यादा हो सकता है.
Immersion Rod को ज्यादा देर तक ऑन रखना
इमर्शन रॉड को पानी गर्म करने के बाद ज्यादा देर तक ऑन न रखें. जैसे ही पानी गर्म हो जाए, रॉड का प्लग तुरंत निकाल लें. ज्यादा देर तक ऑन रखने से रॉड की लाइफ कम हो सकती है और यह हादसे का कारण बन सकता है.ISI मार्क वाली रॉड का चुनाव करें
हमेशा ISI (Indian Standards Institute) मार्क वाली इमर्शन रॉड ही खरीदें. यह प्रमाणित होती है और इसकी गुणवत्ता बेहतर होती है, जो सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी है.पावर रेटिंग की जांच करें
इमर्शन रॉड खरीदते समय उसकी पावर रेटिंग जरूर जांचें. अधिक पावर रेटिंग वाली रॉड जल्दी पानी गर्म करती है, लेकिन ज्यादा पावर का इस्तेमाल ध्यान से करें, ताकि सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
Immersion Rod को सूखी जगह पर रखें
इमर्शन रॉड और बाल्टी को हमेशा सूखी जगह पर रखें. गीली जगह पर इसे रखने से करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है. सुनिश्चित करें कि पानी गर्म करते वक्त आसपास का क्षेत्र भी सूखा हो.
सिस्टम के शॉर्ट सर्किट से बचें
इमर्शन रॉड के प्लग को हमेशा सुरक्षित और सही तरीके से लगाएं. शॉर्ट सर्किट होने की स्थिति में रॉड का इस्तेमाल खतरनाक हो सकता है, इसलिए सही वायरिंग और प्लग का इस्तेमाल करें.
बाल्टी में पानी से कम या ज्यादा न हो
इमर्शन रॉड को हमेशा पर्याप्त पानी में ही डालें. अगर बाल्टी में पानी बहुत कम है, तो रॉड के जलने का खतरा हो सकता है. ज्यादा पानी भी रॉड के प्रभावी उपयोग में बाधा डाल सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक