जबलपुर। गलत कार्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ अक्सर पुलिस को ही दबिश देते आप ने सुना होगा लेकिन जबलपुर में एक ऐसा मामला आया है जिसमें जनता ने छापा मारा और पुलिस पकड़ाई।

मामला जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित चौधरी मोहल्ले का है, यहां एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ रहती है। महिला के घर देर रात तक लोगों का आना जाना लगा रहता था, लोग दारु पार्टी के साथ अक्सर हंगामा भी होता था। मोहल्ले वालों को महिला के ऊपर देहव्यापार का शक था। महिला की गतिविधियों से परेशान मोहल्ले वासियों ने रविवार को उसके घर पर एक साथ दबिश दे दी। मोहल्लेवासियों ने घर के भीतर मौजूद महिलाओं के साथ एक सब इंस्पेक्टर और उसके साथी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा।

लोगों को देख एसआई औऱ उसका साथी छत से भागने लगा लेकिन लोगों ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया। मोहल्लेवासियों की सूचना पर ग्वारीघाट पुलिस मौके पर पहुंची और एसआई व उसके साथी को थाने ले गई।

मौके पर एक कार मिली, जिसमें पुलिस लिखा था। कार में वर्दी और कैप रखी थी। जो कि एसआई की बताई जा रही है। एसआई का नाम गोविंद तिवारी बताया जा रहा है जो पनागर थाना में पदस्थ है वहीं उसके साथी का नाम जीतू शर्मा है।

सब इंस्पेक्टर के पकड़ाने के बाद पुलिस पूरे मामले को दबाने में लग गई थी। पुलिस ने यह मानने से ही इंकार कर दिया था कि पकड़ा गया व्यक्ति पुलिस विभाग में पदस्थ है। जिसके बाद जब लोगों ने सबूत के तौर पर वीडियो दिखाया तो आखिरकार थाना प्रभारी को स्वीकार करना ही पड़ा कि पकड़ा गया व्यक्ति पुलिस विभाग में पदस्थ है।