सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। राज्य के सबसे बड़े डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सरकारी हॉस्पिटल के अधीक्षक ने लल्लूराम डॉट कॉम में खबर प्रकाशित होने के बाद संज्ञान लेते हुए ब्रांडेड दवा लिखने वाले विभाग के सभी विभागाध्यक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल के अधीक्षक एसबीएस नेताम ने बताया कि विभागाध्यक्षों को नोटिस जारी किया गया है. जवाब आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, अस्पताल के डॉक्टर्स मरीजों को जेनेरिक दवाई लिखे जाने के आदेश के बाद भी ब्रांडेड दवा लिख रहे थे. इस मामले में लल्लूराम डॉट कॉम ने खुलासा किया था.
बता दें कि हर गरीब को इलाज मिले, कम रेट में दवा मिले, किसी भी बीमार की मौत अभाव में न हो. इसके लिए सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों को जेनेरिक दवाएं लिखने के निर्देश के साथ राज्य भर में धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर रेड क्रास के जरिए संचालित कर रही है. इन स्टोर्स में दवाओं पर 60-75 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाता है, लेकिन डॉक्टर अब भी ब्रांडेड दवा लिख रहे हैं.
लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने पूरे प्रदेश में पड़ताल की थी, इसमें पाया गया कि 300 पर्चियों में 50 में ब्रांडेड दवाइयां लिखी गई है. इस तरह से स्पष्ट हुआ कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश की सरकारी अस्पताल के डॉक्टर धत्ता बता रहे हैं. इसका नुकसान सीधे मरीजों को हो रहा है, जो मजबूरी में निजी दवाई दुकानों से महंगे दर पर दवा खरीदने को मजबूर हो रहे हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें