रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले में शराब के नशे में एक युवक ने एक किशोरी सहित दो नाबालिगों का यौन उत्पीड़न की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और छेड़खानी के तहत अपराध दर्ज किया है.

घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के केरा गांव का है. आरोपी रामशंकर धीवर शराब के नशे में गांव के एक घर में घुस गया, वहां एक 6 साल की बच्ची खेल रही थी और दूसरी 14 साल की किशोरी खाना बना रही थी. आरोपी रामशंकर ने पहले छोटी बच्ची को पकड़ा और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. बच्ची की रोने की आवाज सुनकर अंदर खाना बना रही किशोरी बाहर आई और आरोपी को वहाँ से जाने को कहा . लेकिन आरोपी ने किशोरी को पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा.

आरोपी की बदनीयती को देखते हुए दोनों बच्चे जोर-जोर से चिल्लाने और रोने लगे. बच्चों की आवाज सुनकर पीछे बाड़ी में काम कर रही उसकी दादी पहुंच गई और दोनों बच्चों को आरोपी से छुड़ाया. घटना की जानकारी गांव के सरपंच लोकेश शुक्ला को दी गयी,  सरपंच ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

मामले में एसडीओपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और धारा 354,454 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.