मुंबई. कोरोना वायरस के कारण सभी व्यवसाय ठप पड़ गया है. दुनिया भर के शेयर बाजार गिर गए हैं. कोरोना का असर बॉलीवुड पर भी पड़ा है. लोग फिल्म देखने नहीं निकल रहे हैं. नुकसान को देखते बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट पर तलवार लटक गई है.

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट टल गई है. शुक्रवार को इसकी घोषणा की गई. सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी. वहीं कबीर खान निर्देशित फिल्म ’83’ की भी तारीख बदल सकती है. इस फिल्म की ग्रैंड इवेंट में ट्रेलर लॉन्च की योजना थी. इवेंट 11 मार्च को होना था. लेकिन इसे भी कैंसल कर दिया था.

कोराना वायरस के चलते कई फिल्मों की शूटिंग भी कैंसिल हो गई है. सलमान खान ने राधे फिल्म की शूटिंग रद्द कर दी गई है. वहीं कई सितारों ने अपनी ट्रिप कैंसल कर दी हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में 15-20 प्रतिशत फिल्मों पर प्रभाव पड़ा है. फिल्म की ओपनिंग बिजनेस पर खासा प्रभाव पड़ा है. जिसे बॉलीवुड नजर अंदाज नहीं कर सकता.