लखनऊ. मोंथा तूफान का असर उत्तर प्रदेश में दिखने लगा है. प्रदेश में बीते एक-दो दिनों से बादल छाए हुए हैं. तेज सर्द हवाएं चल रही हैं. वहीं कुछ जगहों पर बारिश भी दर्ज की गई है. इसके चलते जनपदों में तो अधिकतम तापमान सामान्य से 5 से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस तक कम रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो आगामी 4 दिन तक मोंथा तूफान का असर प्रदेश के मौसम में पड़ने वाला है. जिससे प्रदेश के दोनों ही हिस्सों में बारिश हो सकती है. इसे लेकर विभाग ने 11 जनपदों के लिए अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें : बिहार में भी दिखेगा बाबा का दम: आज 3 विधान सभा क्षेत्रों में करेंगे जनसभा को संबोधित, पार्टी के पक्ष में बनाएंगे माहौल
वहीं पिछले 48 घंटे में प्रदेश के मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है. दिन में बादल छाए हुए हैं. 15 दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ था. लेकिन अब मौसम ने करवट ले ली है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है. बुधवार को भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सुबह के समय ठंडी हवाएं चल रही हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने के आसार हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

