दंतेवाड़ा-छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा मार्च-अप्रैल 2018 की गोपनीयता भंग करने और सरकारी कामकाज में अपने पद से संबंधित कर्तव्य पालन में शिथिलता और लापरवाही बरतने पर दो व्याख्याताओं को आज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दोनों व्याख्याता बालक उच्चतर माध्यमिक शाला कुआकोण्डा में कार्यरत थे। कलेक्टर दंतेवाड़ा ने इनमें से प्रभारी प्राचार्य तथा परीक्षा केन्द्र प्रभारी के रूप में कार्यरत व्याख्याता आशा देवी कुशवाह को निलंबित करने का आदेश जारी किया है।
आशा देवी कुशवाह को निलंबन अवधि में दंतेवाड़ा स्थित आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त कार्यालय से संलग्न किया गया है। कलेक्टर ने निलंबित व्याख्याता आशा देवी कुशवाह के स्थान पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला कुआकोण्डा के व्याख्याता (पंचायत) देवेन्द्र कुमार सोनी को आगामी आदेश तक परीक्षा केन्द्र प्रभारी बनाया है। बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआकोण्डा के व्याख्याता (पंचायत) जी.आर. साहू का निलंबन आदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दंतेवाड़ा द्वारा जारी किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें भी दंतेवाड़ा स्थित आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के कार्यालय से संलग्न किया गया है।