हेमंत शर्मा इंदौर। मध्य प्रदेश मेंलल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है। दरअसल बीते मंगलवार को स्कूली वैन में बड़ी संख्या में बच्चों को बिठाने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद आज इंदौर कलेक्टर आशीष ने इस पर बड़ी कार्रवाई की है। 

बच्चों की जान से खिलवाड़: स्कूली वैन में भेड़ -बकरी की तरह क्षमता से ज्यादा छात्रों को बैठा रहे, मानवाधिकार संगठन ने कलेक्टर से की शिकायत

कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश पर इंदौर में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय और सुरक्षा टीम ने एक खास अभियान चलाया है। इसमें स्कूल और अन्य वाहनों की जांच की जा रही है। इस दौरान गाड़ियों के फिटनेस, परमिट, बीमा, PUC, और कर प्रमाण पत्र देखे जा रहे हैं। परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि बसों में ओवरलोडिंग और ज्यादा किराया लेने की भी जांच हो रही है। लोगों को अपने वाहनों पर HSRP नंबर प्लेट लगाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। 

उपनेता प्रतिपक्ष के पत्र पर मचा बवाल: बीजेपी ने आरोप को बताया अनर्गल और तथ्यहीन, मांगे सबूत, कांग्रेस बोली- सरकार दिशा और दशा दोनों से भटक चुकी  

खासकर स्कूल वाहनों की जांच हो रही है, जिसमें उनकी गति, स्पीड गवर्नर और दस्तावेज शामिल हैं। बच्चों और अभिभावकों से चालक-परिचालक के व्यवहार के बारे में भी पूछा जा रहा है। इस अभियान में, बिना फिटनेस के 2 स्कूल वाहन, बिना परमिट का 1 मालवाहक वाहन, और 10 यात्री वाहन पकड़े गए हैं। कुल मिलाकर 20 से ज्यादा वाहनों पर 50 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m