हेमंत शर्मा, इंदौर। Lalluram.com की खबर के बाद क्राइम ब्रांच इंदौर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे जालसाज को गिरफ्तार किया है जो खुद को पुलिस आरक्षक बताकर लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर रहा था। आरोपी ने फरियादी को बिना परीक्षा दिए आरक्षक की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 6 लाख रुपए की मांग की थी। गिरफ्तार आरोपी का नाम अजय पाटीदार निवासी देवास (म.प्र.) बताया गया है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 194/25, धारा 318(2), 319(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Exclusive: कांस्टेबल भर्ती में युवती से 6 लाख की डील, पुलिसकर्मी बताने वाला युवक बोला- 29 फाइल साइन
महिला आवेदिका ने शिकायत दर्ज कराई थी
सूत्रों के अनुसार, पुलिस आयुक्त कार्यालय, नगरीय इंदौर में एक महिला आवेदिका ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति खुद को पुलिस आरक्षक बताकर ₹6 लाख में नौकरी लगवाने की बात कर रहा है। शिकायत पर पुलिस आयुक्त ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद क्राइम ब्रांच इंदौर ने तकनीकी और साइबर साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में खुलासा
आरोपी अजय पाटीदार 10वीं तक पढ़ा और खेती का काम करता है। पुलिस के मुताबिक, वह कई लड़कियों से सोशल मीडिया पर बातचीत कर खुद को आरक्षक बताता था ताकि प्रभाव बना सके। इसी दौरान उसे पता चला कि फरियादी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है, जिसका फायदा उठाकर उसने नौकरी दिलाने का झांसा दिया। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पर पूर्व में देवास जिले में गैंबलिंग और आर्म्स एक्ट के तहत दो अपराध दर्ज हैं, साथ ही थाना आजादनगर, इंदौर में भी उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। क्राइम ब्रांच आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस जालसाजी में और कौन-कौन शामिल था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

