अभिषेक सेमर, तखतपुर. एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. कृषि विभाग का कार्यालय भवन जर्जर होने से इस कार्यालय को तखतपुर से 25 किमी दूर चोरभट्‌ठी शिफ्ट कर दिया गया था. इससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसकी खबर प्रमुखता से चलाया गया था, जिस पर विभाग ने संज्ञान लिया और अब फिर से कृषि विभाग का कार्यालय तखतपुर के पुराने एसडीएम कार्यालय में खुल गया है.

बता दें कि वर्षों से कृषि विभाग का कार्यालय जनपद पंचायत के पुराने भवन में लगाया जा रहा था, लेकिन वर्षों से भवन का मरम्मत नहीं होने के कारण जर्जर हो गया था. छत का प्लास्टर उखड़कर गिरने लगा था. साथ ही बरसात के दिनों में दीवारों पर करंट दौड़ने लगता था. इसके चलते उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कृषि विभाग का कार्यालय मुख्यालय से 25 किमी दूर शीशल परिक्षेत्र चोरभट्ठी खुर्द स्थानांतरित कर दिया गया था. इसके चलते किसानों को ऐन बुआई के समय बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

इसे भी पढ़ें – भवन जर्जर होने से मुख्यालय से 25 किमी दूर शिफ्ट हुआ कृषि विभाग का दफ्तर, किसानों को हो रही परेशानी

लल्लूराम में पर खबर प्रकाशित किए जाने के बाद विधायक के संज्ञान में किसानों की परेशानी को लाया गया. उन्होंने पुराने एसडीएम कार्यालय में कृषि विभाग का कार्यालय संचालित करने के निर्देश दिए. इसके बाद अब फिर तखतपुर में पुराने एसडीएम कार्यालय में कृषि विभाग का कार्यालय संचालित हो रहा है. तखतपुर मुख्यालय में कृषि विभाग का कार्यालय वापस आने से किसानों में खुशी की लहर है. उनका कहना है कि अब उन्हें 25 किमी दूर नहीं जाना पड़ेगा. साथ ही अन्य विभाग से संबंधित काम भी हो जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक