रोहित कश्यप, मुंगेली. जिले में एक बार फ़िर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. LALLURAM.COM की ख़बर को जिला प्रशासन ने न सिर्फ गंभीरता से लिया है, बल्कि दोषी अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं.
दरअसल 30 दिसम्बर को जिला सहकारी बैंक ब्रांच जरहागांव में किसानों को धान बिक्री राशि व बोनस राशि लेने में हो रही परेशानी व मूलभूत सुविधाओं के अभाव के अलावा राशि लेने बैंक पहुंचे रहे किसानों ने बैंक कर्मियों पर घूस मांगने का आरोप लगाया था. उनका आरोप था कि बैंक कर्मियों द्वारा पैसे लेकर राशि निकासी किया जा रहा है. साथ ही बैंक द्वारा पूर्व में जारी एटीएम कार्ड के ब्लॉक हो जाने व नया एटीएम जारी नहीं करने को लेकर किसानों को रही परेशानी को प्रमुखता से उठाया गया था. इस खबर के प्रसारित होने के बाद बैंक प्रबंधन से लेकर विभाग में हड़कम्प मच गया.
इस खबर का हुआ असर : अन्नदाताओं से लूट खसोट : बोनस की राशि लेने पहुंच रहे किसानों से पैसे ऐंठ रहे बैंक कर्मचारी, ATM कार्ड भी ब्लॉक
इस मामले को जिला प्रशासन ने संज्ञान में लिया है. कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर पर सहकारिता विभाग के ARCS हितेश कुमार श्रीवास ने जिला सहकारी बैंक के जरहागांव शाखा प्रबंधक भूपेंद्र चंदेल एवं नोडल अधिकारी सीसीबी जिला क्षेत्र मुंगेली दोनों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है एवं दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने कहा गया है. जारी कारण बताओ सूचना पत्र में लल्लूराम डॉट कॉम में प्रसारित खबर का भी जिक्र किया गया है. इसके साथ ही संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर संभाग, बिलासपुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक बिलासपुर को आवश्यक कार्यवाही के लिए सूचना भेजी गई है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक